शाहजहांपुर, अप्रैल 23 -- ब्राह्मण समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा.विजय पाठक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ब्राह्मण समाज के लोगों से ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा सिंह ने लिया। ज्ञापन में बताया कि मुम्बई के फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा सोशल मीडिया पर सम्पूर्ण ब्राह्मण वर्ग का अपमान किया गया है, ब्राह्मण आदिकाल से समाज का पथ प्रदर्शक रहा है। टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में अत्यधिक रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग की कि फिल्म निर्माता पर कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में राजेश अवस्थी, विश्वदीप अवस्थी, राधेश्याम, सुनीता, ममता पाठक, सुधीर शर्मा, विपुल त्रिवेदी, संजय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...