सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- डुमरियागंज/ भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी बस्ती मंडल दिनेश मिश्र ने शनिवार को गृह मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार के माध्यम से भेजा। उन्होंने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि आईएएस संतोष वर्मा जो एससी एसटी अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रहे हैं, अपने भाषण में विवादित टिप्पणी की है। इससे न केवल महिलाओं का अपमान हुआ है बल्कि समाज में जातिगत द्वेष फैलाने का कार्य किया है। सौंपे गए ज्ञापन में संतोष वर्मा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर कठोर दंड देने व तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई है। प्रदेश सलाहकार व प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि राष्ट्र में शांति, सद्भाव और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए ...