बदायूं, नवम्बर 29 -- बदायूं, संवाददाता। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अजाक्स के सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा बेटियों एवं महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज ने नाराजगी जताई। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी भगवान परशुराम धर्मशाला में पूर्व आईएएस के बिगड़े बोल पर कड़ा रोष जताते हुये कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय मंत्री अजय मिश्रा एवं मंडल संरक्षक कौशलानंद उर्फ लल्लन पाण्डेय ने भड़काऊ बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि उन पर आपराधिक अभियोजन लगाया जाए। जिलाध्यक्ष अश्वनी भारद्वाज ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी तो किया गया है परंतु अभी तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसएसपी डॉ. बृजेश कु...