सुल्तानपुर, जून 27 -- सुलतानपुर। ब्राह्मण समाज पर सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में कटका क्लब के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार को सौंपा। क्लब ने ऐसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि इटावा में कथावाचक के साथ हुई अभद्रता की सभी निंदा कर रहे हैं, लेकिन लगातार सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को निशाना बनाया जा रहा है। एडवोकेट वेदांग त्रिपाठी ने कहा कि जाति छुपाकर समाज में भ्रम फैलाने और महिलाओं से दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। इस दौरान एडवोकेट विमल कुमार दुबे, आईटी सेल प्रभारी बृजेन्द्र मिश्र, विनय त्रिपाठी, प्रज्वल मिश्र और रितिक द्विवेदी सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...