मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में जनपद मुरादाबाद के ब्राह्मण समाज ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करने पर आक्रोश जताया और टिप्पणी करने वाले प्रशासनिक अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की गई है। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत के जिला अध्यक्ष आचार्य रिक्की शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज ने आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया, उनके द्वारा की समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी पर उनकी बर्खास्तगी की मांग को एसडीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने सदैव त्याग तपस्या के माध्यम से केवल अपने और समस्त समाज का मार्गदर्शन किया है बल्कि देश के ...