मऊ, जुलाई 27 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत के एक मैरिज हाल परिसर में पिछले दिनों फूलन देवी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच संचालक ने ब्राह्मण समाज पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। इससे ब्राह्मण समाज के लोग काफी आहत थे, ब्राह्मण समाज के लोगों ने शनिवार को क्षेत्राधिकारी से मिलकर मंच संचालक के खिलाफ नामजद तहरीर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी मंच संचालक के खिलाफ रविवार को सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मधुबन पुलिस ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में वनकटा निवासी सीताराम यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...