बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- अनूपशहर। ब्राह्मण समाज द्वारा सुंदरकांड पाठ आयोजन में पहुंचे विधायक संजय शर्मा ने संस्कृत विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा डोली शर्मा को सम्मानित किया। सोमवार को गंगा तट पर स्थित श्री परशुराम धाम में ब्राह्मण समाज द्वारा सुंदर कांड पाठ का आयोजन कराया गया। यह आयोजन प्रत्येक माह की 1 तारीख को कराया जाता है। जिसमें विधायक संजय शर्मा उपस्थित हुए और सुंदरकांड पाठ में प्रतिभाग किया। भगवान परशुराम के चरणों में पुष्प अर्पित कर सभी के कल्याण की प्रार्थना की। इस मौके पर डीपीबीएस कालेज की छात्रा डोली शर्मा को नगद धनराशि तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। डोली शर्मा ने संस्कृत विषय में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने विधायक संजय शर्मा को...