मुजफ्फर नगर, नवम्बर 29 -- ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता पंडित उमादत शर्मा के नेतृत्व में समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीएम से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के एक अधिकारी द्वारा ब्राह्मण समाज की महिलाओं व बेटियों पर जिस तरह से टिप्पणी की गई, उससे समाज में काफी रोष व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि ऐसे समाज विरोधी गंदी सोच रखने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे कि भविष्य में कोई सिरफिरा इंसान समाज में नफरत व वैमनस्य पैदा करने का साहस न कर सके । प्रतिनिधिमंडल में पं.उमादत शर्मा के अलावा अमित वत्स डा. संदीप शर्मा. पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश त्यागी , लक्ष्मण शर्मा, नीरज शर्मा एड.,अरुण शर्मा एड. दर्शन लाल त्यागी, सुभाषचंद्र शर्मा , संजीव शर्मा , विशाल शर्मा, ...