धनबाद, जून 5 -- कतरास कतरास के कैलूडीह स्थित मां रक्षा काली मंदिर प्रांगण में गंगा दशहरा के अवसर पर सती देव पुर्नउत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को ब्राह्मण समाज ने वार्षिकोत्सव मनाया। जहां कैलूडीह, कोइरीडीह, डुमरा, सिसकारी, पथलचपड़ा आदि जगहों के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। लोगों ने सती पिंडा पर माथा टेका और अपने सूख, समृद्धि व स्वस्थ रहने की कामना की। मौके पर विधायक शत्रुघ्न महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, सांसद ढुलू महतो की धर्मपत्नी सावित्री देवी, गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक सुधाकर प्रसाद, एजीएम जेके जायसवाल, धकोकसं नेता मुरारी तांती समेत अन्य लोगों ने भाग लिया। जहां समाज के अध्यक्ष तारकेश्वर पांडेय ने विधायक व गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन से सती थान (स्थान) के जीर्णोद्धार, रक्षा काली मंदिर प्रांगण में शेड, प...