आगरा, जून 30 -- शहर की कपिलमुनि धर्मशाला में श्री ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए 70 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों व प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया। शुक्रवार को श्री ब्राह्मण समाज के द्वारा सम्मानित किए गए विद्यार्थियों में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली अनन्या दीक्षित, कृष्णा शर्मा, श्रेया शर्मा, दिव्यांशी दीक्षित, इशांत शर्मा आदि को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में ओम शर्मा, अरिन शर्मा, अनुष्का मिश्रा सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समाज के प्रतिभाशालीजनों में वैज्ञानिक गौरी मिश्रा एवं न्यायाधीश कुमारी प्रियांशु शर्मा को विशेष सम्मान प्रदान कर सम्मनित किया। इस दौरा...