सहारनपुर, जुलाई 13 -- देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव गुनारसा में समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने को आयोजित पंचायत में सर्वसम्मति से उसके पालन का निर्णय लिया गया। इस दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने मृत्यु भोज के बहिष्कार का निर्णय लेते हुए समाज के अन्य वर्गों से भी इसे छोड़ने और ऐसे किसी अनावश्यक आयोजन में उन्हें आमंत्रित न करने का आह्वान किया। शनिवार को गांव गुनारसा में आयोजित पंचायत में ब्राह्मण समाज ने मृत्यु भोज को अनावश्यक और जबरन थोपा गया आयोजन बताते हुए इसके पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया। इस दौरान पंडित सुनील शर्मा और पं. रामकुमार शर्मा ने कहा कि आज के बाद गांव में ब्राह्मण समाज मृत्यु भोज न तो देगा और न ही किसी अन्य के यहां मृत्यु भोज को प्राप्त करने जाएगा। कहा कि मृत्यु भोज एक फिजूलखर्ची है क्योंकि मृत्यु एक शोक का विषय है। इ...