संभल, मार्च 19 -- भगवान परशुराम प्रकटोत्सव समिति एवं संपूर्ण विप्र समाज द्वारा सोमवार रात होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन आलम सराय स्थित रिसोर्ट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम वंदना मिश्रा व ईओ डा. मणिभूषण तिवारी ने संयुक्त रूप से भगवान परशुराम के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि एसडीएम मिश्रा ने शिक्षा और कर्तव्यबोध पर बल देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को आत्मचिंतन कर अपने उत्तरदायित्वों को समझने की आवश्यकता है। वहीं, विशिष्ट अतिथि डॉ. मणिभूषण तिवारी ने संगठनात्मक और रचनात्मक रूप से समाज को एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम अध्यक्ष उमेश चंद शर्मा एडवोकेट ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए ऐसे मिलन समारोहों की महत्ता पर प्रकाश डाला। मंडल अध्यक्ष संजीव सारस्वत ने ब्राह्मण समाज को...