कन्नौज, जुलाई 2 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। इटावा जिले के दादरपुर गांव में कथा वाचक के साथ हुई घटना के बाद कुछ लोगों के बीच जातीय वैमनस्यता देखी जा रही है। घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट किए जा रहे हैं। ब्राह्मण समाज के खिलाफ किए गए कमेंट से नाराज लोगों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाई की मांग की है। गांव के तमाम लोग तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे। बताया कि कोतवाली गुरसहायगंज अंतर्गत कुडरीपुरवा गांव निवासी एक युवक पिछले कई दिनों से इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के गांव दादरपुर में हुए मामले को लेकर ब्राह्मण समाज को निशाना बना कर उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर रहा है। पहले तो लोग इस बात को नजरअंदाज कर रहे थे, लेकिन इसके बाद भी जब सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र पोस्ट का सिलसिला नहीं रुका, तो मंगलवार को ग्रामीण तहर...