बस्ती, अप्रैल 26 -- बस्ती। सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापिक विजय वर्मा के खिलाफ पुलिस ने वीएनएस और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा अनुपम पांडेय की तहरीर पर दर्ज हुआ। इसके पहले शिक्षक को क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी कारण बताओ नोटिस जारी कर चुके हैं। गौर पुलिस को दी तहरीर में अनुपम पांडेय निवासी पुरूषोत्तमपुर थाना गौर ने बताया कि ग्राम पंचायत रामापुर के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात विजय कुमार वर्मा ने ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में ब्राह्मण समाज की आतंकवादियों तुलना की है। उन्होंने सोशल मीडिया और ह्वाट्एअप ग्रुप जो बीआरसी ग्रुप पर संचालित शारदा कम्प्यूटर पर की गई...