प्रयागराज, जुलाई 6 -- ब्राह्मण समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। दारागंज थाने में अमित यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दारागंज की पंजाबी कॉलोनी निवासी नवीन कुमार मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अमित यादव निवासी रामजानकी मंदिर के पीछे कीडगंज ने फेसबुक पर ब्राह्मणों के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है। अपमानजनक वीडियो डाला है। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...