बदायूं, जून 30 -- बिसौली। क्षेत्र के गांव मुसिया नगला में उस वक्त भारी आक्रोश फैल गया। गांव के लोगों का आरोप है कि एक फेसबुक आईडी से ब्राह्मण समाज की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हुए एक वीडियो वायरल किया गया है। वीडियो सामने आते ही गांव में गुस्से की लहर दौड़ गई। आक्रोशित लोगों ने दबतोरी चौकी पहुंचकर मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यह वीडियो समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और महिलाओं का अपमान किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पूरे मामले को नजरअंदाज कर रही है और आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। गांव के युवाओं और समाजसेवियों ने बैठक...