वाराणसी, जुलाई 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ब्राह्मण समाज की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बी बनाया जाएगा। हरियाली तीज के अवसर पर यह मिशन शुरू होगा। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सर्वकल्याणम् ब्राह्मण महिला संगठन का गठन किया गया है। परेड कोठी (रोडवेज वर्कशॉप) स्थित एक होटल में रविवार शाम पत्रकारों से बातचीत में संगठन की संस्थापिका और अध्यक्ष डॉ. सरिता त्रिपाठी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सनातन संस्कृति और लोक परम्परा को जीवंत रखने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। डॉ. सरिता ने बताया कि महिलाओं को आगे बढ़ाना, उनके बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में सहायता करना, गरीब कन्याओं के विवाह में यथासम्भव सहयोग करना, स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना और अपने धार्मिंक पर्वों को मनाने के लिए प्रेरित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रेसवार...