हजारीबाग, जुलाई 17 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की बैठक सचिव राम प्रसाद पांडेय के आवास पर दिनेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समाज के समग्र उत्थान पर चर्चा की गई। जिसमें विशेष रूप से युवा प्रकोष्ठ के गठन पर विमर्श किया गया। सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। चौधरी शंभुनाथ पांडेय ने कहा कि सशक्त समाज के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका हो सकती है। युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को सही दिशा दी जाए तो समाज में बड़ा और साकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। समाज के उत्थान की नींव युवाओं की सक्रियता पर निर्भर है। जागरूक, शिक्षित और सभ्य युवा समृद्ध एवं उन्नत समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण हैं। युवा प्रकोष्ठ के गठन की जिम्मेवारी रविंद्र कुमार पांडेय, ओमकार नाथ शर्मा तथा निहाल कुमार मिश्र को दी गई। इसकी प्रक्रिया शीघ्र शुरू...