हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस। श्री ब्राह्मण संघ शिविर में बुधवार को प्रबुद्धवर्ग सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मेलन में विद्वानों, शिक्षाविदों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों, समाजसेवियों तथा वरिष्ठ नागरिकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि धीरज पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि समाज का प्रबुद्ध वर्ग ही राष्ट्र और समाज की दिशा तय करता है। शिक्षा, संस्कार और सामाजिक एकजुटता से ही समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। आपने ब्राह्मण समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस समाज ने सदैव ज्ञान, संस्कृति और नैतिक मूल्यों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता संदीप शर्मा अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज को एकजुट होकर नई पीढ़ी के भविष्य निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। संस्कारवान और शिक्...