हाथरस, सितम्बर 13 -- हाथरस। श्री ब्राह्मण संघ शिविर में शुक्रवार को धर्माचार्य सम्मेलन एवं शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों, आचार्यों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश दीक्षित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में सनातन संस्कृति के संरक्षण तथा युवा पीढ़ी में धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों के जागरण पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित रामगोपाल शर्मा ने की। कार्यक्रम का संयोजन गणेश वशिष्ठ द्वारा किया गया। वहीं शिविर संयोजक शुभम पचौरी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...