मऊ, नवम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। ब्राह्मण विकास परिषद के सदस्यों ने शुक्रवार को मांगों को लेकर कलक्ट्रेट पर धरना दिया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज की कन्याओं के विरुद्ध दिए गए बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग किया गया। ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप मिश्रा, अभिचल पाण्डेय, पंकज चौबे, सुमित तिवारी, सुनील कुमार दुबे, मनोज पाण्डेय, आरके पाण्डेय, संजय कुमार तिवारी आदि शामिल रहे। चेताया कि अगर जल्द ही ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...