हमीरपुर, नवम्बर 23 -- भरुआ सुमेरपुर। कस्बे की तपोभूमि में सोमवार से शुरू होने वाले दस दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आगाज प्रायश्चितकरण,पुण्या वाचन, ब्राह्मण वरण एवं मंडप प्रवेश के साथ होगा। तपोभूमि में होने वाली श्री गायत्री महायज्ञ की आज 68वीं वर्षगांठ की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। यहां पर विशाल मेला भी लगा है। 26 नवंबर से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। वर्ष 1957 में ब्रह्मलीन संत स्वामी रोटीराम महाराज ने कस्बे के इस निर्जन भुतहा स्थान पर मां गायत्री की स्थापना कराकर विशाल श्री गायत्री महायज्ञ संपन्न कराया था। तभी से यह निर्जन स्थान तपोभूमि में तब्दील हो गया था। अब यह पावन भूमि जन जन की आस्था का केंद्र है। सुबह शाम यहां पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। आचार्य माधवा नारायण शास्त्री एवं पंडित बलदेव प्रसाद शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष श...