देहरादून, जून 7 -- अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा द्वारा गांधी पार्क में आयेाजित योग शिविर के चौथे दिन साधकों को योग शर्ट वितरित की गई। प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन शर्मा, योगाचार्य अरुण कुमार ने प्रतिभागियों को योग शर्ट वितरित की। शनिवार की सुबह चिरंजीव भगवान परशुराम की चरण वंदना के बाद योगाचार्य अरुण कुमार, सुयश कुकरेती, जगदीश धीमान ने योगासनों की विस्तार से जानकारी दी। जिसमें मुख्य रूप से मर्कटासन, अर्द्धचंद्रासन, वज्रासन का अभ्यास शामिल था। अर्द्धचंद्रासन के विषय में योगाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि योग करने के बाद शरीर की जो नस नाड़ियां इधर-उधर हो जाती हैं, अर्धचंद्रासन के द्वारा सभी अपनी व्यवस्थित जगह आ जाती हैं। मनमोहन शर्मा ने बताया कि जिन शिविरार्थियों ने चार दिन की योग साधना की है, उन्हें योग प्रसाद वितरित किया गया है। प्रसाद योग टी-श...