बुलंदशहर, दिसम्बर 7 -- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष पंडित महेश वशिष्ठ के राधा नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत में तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष परमेश्वर दयाल शर्मा उर्फ लाला के स्वर्गवास पर गहरा दुख व्यक्त किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों, जागरूकता कार्यक्रमों और आगामी आयोजनों पर व्यापक चर्चा की गई। इस दौरान प्रखर महाराज द्वारा मार्च माह में पुष्कर (राजस्थान) में आयोजित होने वाले 1000 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही 27 दिसंबर शाम 6 बजे प्रखर महाराज के बुलंदशहर आगमन के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तय की गई। बैठक में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक...