लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- ब्राह्मणों को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान से आक्रोशित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों, ब्राह्मणों ने तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपी संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। जिलाध्यक्ष धीरज शुक्ला उर्फ मोनू के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी व ब्राह्मण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। संगठन ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने बेटियों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की है, इसकी निंदा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने तत्काल बर्खास्तगी, विभागीय कार्रवाई और आरोपी को जेल भेजने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। इस दौरान राजू शुक्ला, रमाकांत अवस्थी, आशीष शुक्ला, कृष्ण मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...