हमीरपुर, दिसम्बर 7 -- हमीरपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) की बैठक रविवार को गेस्ट हाउस में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया और नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए। बैठक की शुरुआत में भगवान परशुराम के चित्र में सभी वरिष्ठ संरक्षकों द्वारा माल्यार्पण किया गया। इसके बाद ब्राह्मण महासभा के अभिन्न अंग रहे मीडिया कर्मी स्व.आनंद अवस्थी के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके चित्र पुष्पांजलि एवं दीप जलाकर मौन श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में संगठन में कुछ नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे गए। राजन महाराज को जिला वरिष्ठ प्रवक्ता/सलाहकार, नीरज द्विवेदी को जिला संगठन मंत्री, मोहित द्विवेदी को जिला उपाध्यक्ष, महेश दीक्षित को जिला संरक्षक, रसिक महाराज को जिला कार्यक्रम प्रमुख, सतीश तिवारी को नगर सचिव, लालजी तिवा...