मथुरा, जुलाई 3 -- ब्राह्मण महासभा द्वारा डॉक्टर डे के अवसर पर मथुरा मार्ग स्थित दाऊजी महाराज की बगीची पर चिकित्सक सम्मान एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा एवं दाऊजी बगीची के महंत दयाशंकर शर्मा ने कहा कि चिकित्सक रोगियों के लिए भगवान के समान होता है। जो मरणासन्न व्यक्ति को अपने अथक प्रयासों से नव जीवन प्रदान करता है। पं योगेश द्विवेदी एवं अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने कहा कि हर दिन डॉक्टर दूसरों के जीवन को प्राथमिकता देते हैं। अक्सर अपनी भलाई की उपेक्षा करते हैं। राजेश पंडित एवं गोपाल शरण शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस उन सभी का सम्मान करता है, जिन्होंने उपचार और सेवा करने की शपथ ली है। इससे पूर्व सभी ने डॉ. बीपी शुक्ला एवं डॉ. नील शर्मा का दुप्पटा ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर...