मथुरा, अक्टूबर 14 -- ब्राह्मण महासभा ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा 7 से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक निकाली जा रही पदयात्रा का समर्थन किया है। संस्थापक सुरेशचंद्र शर्मा ने कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा निकाली जाने वालीं सनातन एकता पदयात्रा राष्ट्र को मजबूत बनाने का कार्य करेगी। सभी सनातनी इस यात्रा में अवश्य भाग लें। इस अवसर पर गोपाल शरण शर्मा, कनिका गोस्वामी,पं योगेश द्विवेदी, विनीत शर्मा , कृष्णमुरारी शर्मा, अजय बिहारी शर्मा, धर्मेंद्र गौतम,अमित गौतम पिंटू, नीरज गौतम, रविकांत गौतम आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...