अररिया, अप्रैल 22 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। मारवाड़ी ब्राह्मण महासभा की एक बैठक स्थानीय छुआपट्टी स्थित जीडी पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने 29 अप्रैल को परशुराम जी पर आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष मोतीलाल शर्मा एवं संचालन संस्था के सचिव पूनम पांडिया ने किया। बैठक में भगवान परशुराम जी जयंती आगामी 29 अप्रैल, मंगलवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। सचिव पूनम पांडिया ने बताया कि 29 अप्रैल, मंगलवार को सुबह 7 बजे भव्य शोभायात्रा भगवान परशुराम जी की निकाली जाएगी। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी की जयंती पर सुल्तान पोखर स्थित श्रीहनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न सड़क मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय श्रीलक्ष्मी ...