मथुरा, जनवरी 12 -- छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् सोसाइटी में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में लगी आग से बचाने पहुंचे लोगों और घटना को कवर करने के लिए गए पत्रकारों के साथ प्रेमानंद महाराज के शिष्यों द्वारा की गई अभद्रता का ब्राह्मण महासभा एवं ब्राह्मण सेवा संघ ने विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। ब्राह्मण महासभा के संस्थापक सुरेश चंद्र शर्मा एवं ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक चंद्र लाल शर्मा का कहना है कि एक ओर जहां संकट के समय लोग मदद के लिए पहुंचे थे, वहीं शिष्यों ने सेवा भाव के बजाय अभद्रता का परिचय दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद वल्लभ गोस्वामी एवं महेश भारद्वाज ने पुलिस प्रशासन से सेवादारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर धर्मेंद्र गौतम लीला, गोपाल शरण शर्मा, गोविंद ब्रजवासी एवं नीरज गौड़ ने भी अपना विरोध व्यक्त...