अररिया, सितम्बर 14 -- बैठक में संगठन के विस्तार पर हुआ गहन विचार विमर्श फारबिसगंज के सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी में हुई बैठक फारबिसगंज,एक संवाददाता। फारबिसगंज के राजेंद्र चौक स्थित श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी प्रांगण में शनिवार को ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की जिला कमिटी के गठन और सशक्त संगठन निर्माण को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने किया। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में ब्राह्मण समाज के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक स्तर के उत्थान को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। मौके पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने कहा कि ब्राह्मण समाज को आज सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हाशिए पर डालने की साजिश रची जा रही है। जबकि सशक्त समाज के निर्माण में शुरू से ही ब्राह्मण समाज का ...