कौशाम्बी, जून 8 -- सैनी इलाके की बालिका से रेप के आरोपी के पिता की मौत के बाद पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाने का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को कौशाम्बी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और ब्राह्मण नेता शशि भूषण द्विवेदी उर्फ बालक महाराज ने गांव जाकर पीड़ितों से मुलाकात की। इस दौरान कहा कि वह हर तरीके से परिवार के साथ हैं। जहां जिस स्तर की जरुरत पड़ेगी, मदद की जाएगी। समाज के लोगों से भी उन्होंने एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की अपील की। इस मौके पर प्रदीप तिवारी, आशीष कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा, वीरेंद्र द्विवेदी, पवन द्विवेदी, दीपक पांडेय, नीरज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...