मऊ, मई 5 -- पूराघाट। कोपागंज स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के प्रांगण में बीएसएस परशुराम सेना द्वारा परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में विप्र सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम में ब्राह्मण गौरव सम्मान और ब्राह्मण रत्न से सम्भ्रांत लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनाथ पाण्डेय ने ब्राह्मण समाज को शिक्षा, संस्कार और रोजगार के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रदेश अध्यक्ष पं. अजीत कुमार पाण्डेय ने कहा ब्राह्मणों को दलगत भावना से ऊपर उठकर काम करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक उमेशचंद पाण्डेय, सुभासपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, मानस मंदाकिनी रागिनी सरस्वती, प्रीतुलता पाण्डेय, संगठन के पूर्वांचल प्रभारी पंकज पाण्डे...