रांची, नवम्बर 23 -- रांची। झारखंड अखिल भारतीय ब्राह्मण एकीकृत परिषद की बैठक रविवार को सेक्टर दो स्थित सामुदायिक भवन में हुई। इसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। युवाओं को रोजगार, बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था पर चर्चा की गयी। सरकार से मांग की गयी कि सभी मंदिरों के पुजारियों की सूची तैयार की जाए। मंदिरों में आए चढ़ावे और दान के पैसे जो सरकार से पास जाते हैं उससे हर मंदिर के पुजारी को नियमित आर्थिक सहयोग प्रदान की जाए। तय किया गया कि परिषद का सम्मेलन धनबाद के मैथन डैम के पास किया जाएगा। सम्मेलन दिसंबर में होगा। जानकारी परिषद के प्रेमनाथ चक्रवर्ती ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...