गंगापार, जून 7 -- कौशाम्बी के रामबाबू हत्याकांड में पुलिसिया और प्रशासनिक उत्पीड़न को रेखांकित करते हुए भगवान परशुराम ब्राह्मण एकता परिषद के सदस्यों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय कोरांव पर सूबे के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन तहसीलदार कोरांव विनय कुमार बरनवाल को सौंपा। इस दौरान परिषद के पदाधिकारियों ने शासन तथा प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि एक सप्ताह में उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और ज्यादा उग्र और धारदार बनाया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। कौशाम्बी के रहने वाले रामबाबू तिवारी की हत्या और उनके परिजनों का षड़यंत्र के तहत किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर स्थानीय ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी प्रकरण को लेकर शनिवार को भगवान परशुराम ब्राह्मण एकता परिषद के...