कौशाम्बी, जून 6 -- ब्राह्मण उत्थान सेवा समिति के जिलाध्यक्ष नन्हें तिवारी की अगुवाई में शुक्रवार को तहसील प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इलाके के ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। बैठक में गुरुवार को सैनी थाना क्षेत्र के नेशनल र्हावे पर पुलिस द्वारा धरना दे रहे लोगों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिलाध्यक्ष नन्हे तिवारी ने ज्ञापन में मांग किया कि नेशनल हाईवे पर शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज करने वाले क्षेत्राधिकारी अवधेश विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया और चौकी इंचार्ज पथरावां को तुरंत निलंबित किया जाए। साथ ही इस घटना की जांच भी एसआईटी से कराई जाए। उन्होंने निष्पक्ष जांच न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने ...