पटना, नवम्बर 22 -- बिहार की नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए गए दीपक प्रकाश सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। दीपक राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) कोटे से बिहार सरकार में मंत्री बने हैं। वे आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा के बेटे हैं। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को नीतीश सरकार के अन्य सीनियर मंत्रियों के साथ जींस और शर्ट पहनकर शपथ लेने के बाद वे वायरल हो गए। मंत्री बनने के बाद दीपक प्रकाश की शादी और पत्नी की भी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी है। आइए जानते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा की बहू और दीपक प्रकाश की पत्नी कौन हैं और वह क्यों चर्चा में बनी हुई हैं? 37 साल के दीपक प्रकाश ने एमआईटी मणिपाल से बीटेक की डिग्री ली थी। उन्होंने मल्टी नेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया। फिर खुद का बिजनेस शुरू कर दिया। शुरुआत में वह सक्रिय रा...