भोपाल, नवम्बर 25 -- ब्राम्हण से उसकी बेटी की अपने बेटे से शादी कराने वाला बयान देकर बुरे फंसे आईएएस अफसर संतोष वर्मा ने माफी मांग ली है। आरक्षम के बहाने विवादित बयान देकर फंसे संतोष वर्मा ने मामला गरमाता देख कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया और तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। आईएएस अधिकारी ने कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी समुदाय या धर्म का अपमान करना नहीं था। मध्य प्रदेश अजाक्स (AJJAKS - अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ) के प्रदेश अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा, "मेरा कोई इरादा राजनीतिक हंगामा खड़ा करने का नहीं था। असल में यह मध्य प्रदेश अजाक्स की हमारी राज्य कार्यकारिणी की बैठक थी। बैठक के दौरान, अजाक्स के हमारे पिछले अध्यक्ष, जो पिछले 21 वर्षों से पद पर थे ने अपना इस्तीफा दे दिया और मुझे सर्वसम्मति से अजाक्स का...