संवाददाता, नवम्बर 3 -- यूपी के बलरामपुर में ब्राह्मणों को गाली देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा फैल गया। लोग गाली देने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने इस मामले में गाली देने के आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक को पुलिस अपने साथ कोतवाली देहात ले गई। जहां उससे वीडियो के बारे में पूछताछ की गई। कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक गिरजेश त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सोनू नाम का एक लड़का जो कोतवाली देहात क्षेत्र के भीखपुर नौबस्ता गांव का रहने वाला है, ब्राह्मण समुदाय को गाली दे रहा था। भीखपुर नौबस्ता निवासी दिनेश पांडे की तहरीर पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में अगले 24 घ...