रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- काशीपुर। अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा के तत्वाधान में सभा का आयोजन किया गयाl जिसमें क्षेत्र के ब्राह्मणों की समस्याओं एवं ब्राह्मण के विकास पर मंथन किया गयाl इस दौरान राधे हरि राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जतिन शर्मा व शिवलालपुर डल्लू के नवनिर्वाचित प्रधान शौर्य लखेड़ा को माला पहनकर तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश महामंत्री उमेश जोशी ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने पूरे विश्व को एक जुटता का संदेश दिया है और देश की तरक्की में ब्राह्मण समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तराखंड रत्न से सम्मानित वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि आज समाज में युवाओं का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है और युवा ब्राह्मण इस विकास के योगदान में महत्वप...