नई दिल्ली, जनवरी 15 -- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने 70वें जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया 'चुनावी दांव' चल दिया है। लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए 'सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय' का नारा बुलंद करते हुए ब्राह्मणों और क्षत्रिय समाज को साधने की कोशिश की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि बसपा सत्ता में आती है, तो 2007 की तरह हर वर्ग की आकांक्षाएं पूरी की जाएंगी। उन्होंने सपा के कोर वोटर यादव समाज का भी पूरा ध्यान रखने का वादा किया।ब्राह्मण और क्षत्रिय समाज को दिया बड़ा भरोसा मायावती ने पिछले महीने के शीतकालीन सत्र का हवाला देते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के विधायकों ने अपनी उपेक्षा और उत्पीड़न को लेकर बैठक की थी। उन्होंने कहा, "बीजेपी, कांग्रेस और सपा...