फरीदाबाद, अगस्त 3 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। शहर के ब्राह्मणवाड़ा मोहल्ले के घरों में तीन-चार दिनों से गंदे पानी की सप्लाई से काफी परिवार बेहद परेशान है। पानी पीना तो दूर घरेलू काम भी नहीं किया जा रहा है। निगम अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का आरोप है कि जगह-जगह सीवर लाइन जाम हैं और उसी के आसपास से पानी की लाइन निकल रही हैँ, यहीं कारण है कि पानी बेहद काला और बदबूदार आ रहा है। मोहल्ले के शिव कुमार ने बताया कि उनके घरों में जो पानी की सप्लाई हो रही हैं, वह पानी बेहद गंदा और बदबूदार है। जिसे काम में लेना तो दूर उसे बाल्टी में भी भरना दुष्वार हो रहा है। एक बाल्टी पानी से पूरे मकान में बदबू हो रही है। मोहल्ले के ललित कुमार ने भी बताया कि उनके घर में भी कई दिनों से गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। मोहल्ले की महिलाओं ने बत...