रुडकी, जुलाई 15 -- ब्राह्मणवाला गांव में दो परिवारों के बीच काफी दिनों से रंजिश चल रही है। सोमवार रात इसी रंजिश को लेकर दोनों परिवारों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान एक पक्ष ने हवा में गोली चलानी शुरू कर दी। इसके जवाब में दूसरे पक्ष ने भी हवाई फायरिंग की। बताया गया है कि दोनों पक्षों की तरफ से थोड़ी-थोड़ी देर के बाद करीब 10 राउंड फायर किए गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना खानपुर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची, लेकिन इससे पहले ही गोलियां चलाने वाले दोनों पक्ष फरार हो चुके थे। कार्यवाहक थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि रात को गांव में फायरिंग की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर भेजी गई थी। अभी मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...