मऊ, मई 19 -- रानीपुर। ब्लाक के ग्रामसभा ब्राह्मणपुरा में सोमवार को 'ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में तथा मां भारती के वीर जवानों को सम्मान देने के लिए भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह ने किया। कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न केवल हमारी सेना की रणनीतिक सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह संपूर्ण राष्ट्र के आत्मगौरव का विषय है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। कार्यक्रम के अंत में भूतपूर्व सैनिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्णा मिश्रा, राधेश्याम जयसवाल, गिरधर गोपाल दुबे, मानश तिवारी, प्रेम प्रतीक दुबे, भूतपूर्व सैनिक रामअवध दुबे, जयप्रकाश दुबे, पवन कुमार मिश्र, सैनिक पंकज जायसवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...