मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर। शहर में 112 साल पहले आसपास के बच्चों में शिक्षा का अलख जगाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी इंद्रदमन प्रसाद ने एक स्कूल खोलवाया, लेकिन इस स्कूल को स्थायी स्थान और मकान नहीं मिल पाया। स्वतंत्रता सेनानी ने पहले गरीबनाथ रोड स्थित माली गली में इस स्कूल को खोलवाया था। बाद में यह ब्राह्मणटोली में संचालित होने लगा। बरसों से स्वतंत्रता सेनानी इंद्रदमन के नाम से संचालित होने वाला स्कूल वर्तमान में एमएसकेबी मवि में मर्ज हो चुका है। इससे स्थानीय लोगों में निराशा है। उनका कहना है कि स्कूल अपनी पुरानी जगह ब्राह्मणटोली में ही संचालित हो तो स्वतंत्रता सेनानी के सपने पूरे होंगे। इससे आसपास की दस हजार की आबादी के बच्चों को लाभ होगा। इंद्रदमन मध्य विद्यालय को स्थायी स्थान दिलाने के लिए आज भी लोग प्रयासरत हैं। स्वतंत्रता सेनान...