दरभंगा, नवम्बर 15 -- गौड़ाबौराम। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पहली बार कमल खिलाने में कामयाब रही है। भाजपा के परमपरागत मतदाता ब्राह्मण, वैश्य व अतिपिछड़ा मजबूती के साथ पार्टी के साथ खड़े रहे। इसका साकारात्मक परिणाम सामने आया। भाजपा का कमल खिलाने में महिला मतदाताओं की भी बड़ी भूमिका रही है। इधर, महागठबंधन के परम्परागत वोटों के विखराव ने घटक दल राजद प्रत्याशी अफजल अली की नैया डुबो दी। महागठबंधन के घटक दल वीआईपी के स्वजातीय वोटरों ने भी भाजपा के पक्ष में गोलबंदी बनाए रखी। महागठबंधन के पराजित प्रत्याशी अफजल अली खान ने कहा कि उनकी नैया जहां डूबी वहां पानी बहुत कम था। गठबंधन के घटक दल वीआईपी की ढुलमल नीति ने महागठबंधन के मतदाताओं को चुनाव की पूर्व संध्या पर उलझाकर रखा। वहीं, जीत का सेहरा बांधे भाजपा प्रत्याशी सुजीत कुमार ने कहा कि यह जीत गौ...