पटना, नवम्बर 25 -- बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नया अध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मौजूदा भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को नीतीश कैबिनेट में मंत्री बना दिया गया है। भाजपा के 'एक व्यक्ति एक पद सिद्धांत' के तहत जायसवाल की जगह अब किसी अन्य नेता को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाएगी। बताया जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष की पार्टी ने तलाश भी शुरू कर दी है। सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इस पद के लिए ब्राह्मण-सवर्ण, दलित और अति पिछड़ा वर्ग से कुछ नामों की चर्चा चल रही है। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में भाजपा के सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार में कैंप करने वाले एक सीनियर नेता को पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष के संभावित उम्मीदवारों के नामो...