आगरा, जनवरी 30 -- मोहनपुरा के निकट स्थित ग्राम पंचायत ब्राहिमपुर नई पैठ का शुभारंभ हुआ है। गुरुवार को पैठ के उद्घाटन की औपचारिकताएं जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह लोधी ने फीता काटकर पूरी कीं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ब्राहिमपुर के अंतर्गत नगला बेरा, निजामपुर, कुतुबपुर पड़ोसी गांव खुर्रमपुर और अन्य पंचायत व गांव आते हैं। अखिलेश प्रमोद ने बताया इन गांवों में कोई पैठ नहीं लगती थी, इसकी वजह से किसानों को सब्जियां एवं अन्य वस्तुओं की खरीद को बाजार जाना पड़ता था, अब गांव के निकट ही लोगों को साग सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री मिल सकेगी। पैंठ के शुभारंभ पर सब्जी की दुकान पर रखी छह किग्रा वजन की मूली आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान भीकम सिंह, डा. सतपाल सिंह, विजय राजपूत, अखिलेश, प्रमोद, शब्बीर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...