पीलीभीत, सितम्बर 7 -- अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पश्चात समाज एवं राष्ट्र के योगदान में शिक्षकों के योगदान पर विस्तृत परिचर्चा हुई।इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की नवनियुक्त नगर कार्यकारणी को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका सभागार में किया गया। जिसका संचालन नवनीत मिश्रा ने किया। महासभा की ओर से सुधीर शर्मा,राम अवतार शर्मा,गिरिराज त्रिगुणायत,नरेश शुक्ला,प्रवीण शुक्ला,अजय गौड़, राजीव शुक्ला,इंदुधर दीक्षित,अनूप शुक्ला नीरज दीक्षित आदि अध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिला अध्यक...