मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के महुअरिया स्थित पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज में शनिवार को जनपदीय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम ने बतौर मुख्य अतिथि किया। इस अवसर पर डीआईओएस ने कहा कि बैंड के वाद्ययंत्र से निकले सुर छात्रों में देशभक्ति की भावना के साथ अनुशासन का भाव जगाता है। प्रतियोगिता में सेंट मेरी स्कूल, लायंस स्कूल लाल डिग्गी, नवोदय विद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, शिव इंटर कॉलेज, मिश्रीलाल इंटर कॉलेज और स्व. कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी ब्रास बैंड, पाइप बैंड कला का उत्साह जनक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के बालकों के ब्रास बैंड संवर्ग में सेंट मेरी प्रथम, नवोदय विद्यालय द्वितीय, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज तृतीय ...